पति की रिहाई की कीमत 10 हज़ार, महिला ASI पर लगा पैसे लेने का आरोप

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

भागलपुर से शयामानंद सिंह :- सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित महिला ASI किरण सोनी पर 10 हजार लेकर मामले को रफा दफा करने का आरोप लगा है, मामला मोटरसाइकिल चोरी और मारपीट से जुड़ा हुआ है,दरअसल सुल्तानगंज के मिर्जापुर निवासी लोकेश कुमार पर पड़ोस के फेंटूश तांती ने बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की। जिसके बाद दोनों पक्ष सुल्तानगंज थाना पहुंच गया जहाँ पुलिस ने लोकेश कुमार को हाजत में बंद कर दिया, जिसके बाद सुलतानगंज थाना में पदस्थापित महिला एएसआई किरण सोनी ने लोकेश की पत्नी शिवानी कुमारी से मोटी रकम की डिमांड की लेकिन 10 हजार लेकर लोकेश को छोड़ दिया।

वहीं न्याय की गुहार लगाने के लिए शिवानी और लोकेश वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास पहुंच गए।

इस पूरे मामले पर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ० गौरव कुमार को जांच का आदेश दिया गया है.
पीड़िता शिवानी कुमारी ने बताया कि मेरे पति को सुलतानगंज थाना में किसी झूठे केस में फंसा कर हाजत में बंद कर दिया गया ,जब मैं उसे छुड़ाने के लिए सुलतानगंज थाना पहुंची तो वहां की एएसआई किरण सोनी ने कहा ऐसे नहीं होगा कुछ लेना-देना करना पड़ेगा तो मैंने कहा क्या लेना देना पड़ेगा, पहले उसने मोटी रकम मांगी उसके बाद पंद्रह हजार रुपये का डिमांड किया फिर दस हजार रुपये में वह मान गई और दस हजार रुपये लेकर ही एएसआई किरण सोनी ने मेरे पति को छोड़ा।

छोड़ने से पहले बॉन्ड पेपर तैयार कर मेरा सिग्नेचर भी लिया गया। वहीँ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति को किसी मोटरसाइकिल चोरी केस में फसाया गया है थाने में दिए आवेदन के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन उसकी पत्नी का कहना है कि मेरे पति के द्वारा किया चोरी नहीं की गई है और थाने के पदाधिकारी पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाई है, हमने इसको संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ विधि व्यवस्था गौरव कुमार को जांच का कार्य दिया है जिसे 2 दिनों के अंदर करने का आदेश भी दिया गया है और उस जांच रिपोर्ट के आधार पर किसी पर कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article