मुज़फ़्फ़रपुर से विशाल कुमार:- एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है जहाँ एक होटल संचालक की पत्नी और बच्चों को घण्टों बंधक बना कर नगद राशि सहित लाखों रुपए समेत जेबरात लूट कर फरार हो गए। यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा क्षेत्र के चक अहमद गांव का है जहां होटल संचालक सुशील कुमार सिंह के घर में घुस कर अपराधियों लूट की घटना को अंजाम दिया है बताया जाता है की बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर घर मे प्रवेश किया और घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो गए।पीड़ित परिवार के अनुसार देर रात सभी बदमाश घर में घुसे और एक महिला से मारपीट की और चाभी लेकर जमकर लूटपाट किया ,होटल संचालक के घर से करीब 15 लाख रुपये की जेवरात समेत लगभग 5 लाख के अन्य सामग्री को लेकर फरार हो गए है।पीड़ित महिला ने बताया कि लूटपाट करने वाले हथियार से लैश बदमाश पहले घर में प्रवेश किया और सोई हुई घर की महिला की पिटाई कर जगाया और कहा कि शांति से बैठो तुम्हारा तबियत ठीक नहीं रहता है उन्ही के घर के प्रथम तल पर किरायदार कपड़ा व्यवसायी के रूम में बन्द था जिसका ताला तोड़कर 04 लाख 40 हजार कैश और करीब ढाई से तीन लाख का जेवरात लूट ले गए बदमाश ।वही घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस टाउन डीएसपी राघव दयाल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात की और अपराधियों को पकड़ने की कवायद में जुट गए है। वहीं टाउन डीएसपी ने बताया की तीन अपराधकर्मी इस घटना को अंजाम दिया है। ।