एक ही परिवार के तीन महिला डूबने से हुई मौत अब तक नहीं हो पाया है शव बरामद

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read



कटिहार :- जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मखाना के खेत में काम खत्म कर बनियेन झील में नहाने के दौरान मां के साथ दो बेटी डुबी। झील के बगल में काम कर रहे मजदूर ने डूबते हुए तीनों मां बेटी को देखा और चिल्लाई। जिसके बाद आसपास के कई मजदूर मौके पर पहुंचे। झील में मजदूरों ने तीनों मां बेटी को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल सका है। फिलहाल मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित अंचल के सीआई मौजूद है। एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। डूबने वाले तीनों मां बेटी की पहचान रौशन खातून (60), जुबैदन खातून (40), जहुरन खातून 32 के रूप में हुई है। घटनास्थल पर डुबने वाले के परिजन मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान डूब रही एक बेटी को बचाने के लिए मां झील में गई मां भी डूबने लगी तो दूसरी बेटी भी उसे बचाने के लिए गई और तीनों डूब गई है।

Share this Article