मोतिहारी से अमित कुमार:- अपराध से जुडी इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आई है जहाँ गैंगवार में एक सख्स कि मौत हो गई है वही इस मामले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है ।
मामला शहर के छतौनी थाना छेत्र के मठिया मुहल्ले के ढाका – मोतिहारी रोड कि है जहाँ देव कुमार नमक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ कोल्ड ड्रिंक्स पी रहा था तभी पहले से घात लगाए कुछ लोग बाइक से पहुचे और ताबतोड़ फायरिंग कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद तुरन्त मौके पर पुलिस पहुची और सभी घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है ।
इस मामले में बताया जाता है कि जिस सख्स की मौत हो गई है उसका नाम प्रिंस कुमार है जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है । वही घायल में देव कुमार ,राजकुमार विराट , यस प्रकाश , व् विराज शामिल है ।
इस मामले में मौके पर मामले का जाँच करने पहुचे एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कि घायल देव का आपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर छः आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज है और कल किसी से झगड़ा हुआ था संभवतः उसी को लेकर यह घटना हो सकती है ।
इस मामले में एसपी ने बताया कि देव व् उसके साथ कुछ लड़के पान के दूकान पर कोल ड्रिंक्स पी रहे थे तभी बाइक पर सवार दो या तीन लड़के पहुचे और ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें देव और उसके चार साथी को गोली लगी साथ साथ मुजफ्फरपुर से मोतिहारीं शादी में आए एक सख्स प्रिंस कुमार था वही भी वहाँ कोल्ड ड्रिंक्स पि रहा था उसे भी गोली लगी और उस निर्दोष की मौके पर ही मौत हो गई है ।
इस गैंगवार में गोली एक ही तरफ से चली है लेकिन जिसे गोली लगी है वह भी अपराधी प्रविर्ती का है ।
इस मामले में जो गोली मारने वाला है वह कौन है इसकी पहचान अभी की जा रही है । मौके पर पहुची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ।