सीवान :— बेखोफ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे लेकिन लूट की घटना सफल नहीं हो पाया । इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की जिससे दुकान में बैठी एक महिला ग्राहक को गोली लग गई। इस घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल महिला को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।हालाकि अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।यह पूरी घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार स्थित करिश्मा ज्वैलरी दुकान की है।बताया जा रहा है कि दुकानदार जब कुछ ग्राहकों को ज्वेलरी दिखा रहा था। तभी बाइक सवार दो की संख्या में मास्क लगाकर अपराधी दुकान में अंदर घुसे। जिसके बाद दुकानदार पर पिस्टल तान दी और ज्वैलरी रखे अलमीरा की चाबी मांगने लगे। इस दौरान जब दुकानदार ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं विरोध को बढ़ता देख अपराधियों ने गोली चला दी। इस दौरान दुकान में बैठे एक महिला ग्राहक के जांघ में गोली लग गई। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल महिला सिकंदरपुर की जरीना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।