पटना सिटी:- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात का 100 वाँ कार्यक्रम पटना साहिब के टीएफसी भवन कंगन घाट में संपन्न हुआ , पूरे भारत एवं संपूर्ण विश्व में जहां भी सिख समाज बसते हैं , सभी मोदी जी के कार्यों के मुरीद हैं l आज हमारा देश जितनी मजबूती से आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं है की भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा l इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय नंदकिशोर यादव जी एवं पटना महापौर सीता साहू जी उपस्थित थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष माननीय सरदार जगजोत सिंह सोही , उपाध्यक्ष सरदार गुरूविंदर सिंह , बाल लीला गुरुद्वारा से बाबा गुरविंदर सिंह , बाबा गुरनाम सिंह , अजय सिंह, तथा हजारों की संख्या में सिख भाइयों बहनों एवं स्कूली छात्र इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बने l इस कार्यक्रम में संपूर्ण सिख् संगत की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को निवेदन किया गया है कि पटना साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र को भी अमृतसर गुरुद्वारा एवं काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह कॉरिडोर बनाया जाए ताकि पटना साहिब मैं आने वाले श्रद्धालुओं को और भी सुख सुविधा प्राप्त हो सके l