अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read


गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:-अपराधियों के होसेले इन दिनों काफी बुलंद है लगातार अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं मानों पुलिस का खौंफ ही अपराधियों पर से खत्म होता जा रहा है ।
इसी कड़ी में फिर एक बार बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को दिनदहाड़े जहां गोली मार कर फरार हो गए। इस गोलीबारी में स्वर्ण व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन – फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां स्वर्ण व्यवसाई के गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। यह पूरी घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबे खरेया बाजार की है।
बताया जाता है कि अपराधी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में थे। जानकारी के मुताबिक स्वर्ण व्यवसाई का नाम गिरीश तिवारी है। वह गोपालपुर के दुबे खरेया बाजार स्थित अपने ज्वेलरी के दुकान में बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी दुकान में घुसे और उन्हें सटाकर गोली मार दी। पीड़ित स्वर्ण व्यवसाई के परिजनों के मुताबिक गोली पीड़ित के गर्दन में लगी है। जो अभी भी गोली गर्दन में फंसी हुई है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही अपराधी गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित परिजनों के मुताबिक गोलीबारी की वजह लूटपाट हो सकती है। हालांकि अभी तक गोलीबारी के दौरान लूट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारी गई है। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमलावर की पहचान को लेकर का टीम का गठन किया गया है। एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने लूटपाट की वारदात से इनकार किया है।
बता दे की गोपालगंज में हाल के दिनों में स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले भी अपराधियों ने फुलवरिया के बथुआ बाजार में ज्वेलरी शॉप पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमे स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर लाखों रुपए के गहनो की लूट हुई थी।

Share this Article