अपराधियों ने युवक को गोली मार कर मौत के नींद सुला दिया

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना सिटी:- राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास का है जहां घात लगाए अपराधियों ने एक युवक पर अंधा धुंध फायरिंग की । जिसमे एक युवक को।गोली लग गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया ,वही घायल युवक को इलाज के लिए NNCH भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की छान बीन में जुट गई।पुलिस ने मृतक युवक की पहचान गुड की मंडी इलाके का रहने वाला राजा महतो के रूप में किया । अपराधियों ने राजा महतो की हत्या किस कारण किया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाका बंदी कर छापेमारी अभियान में जुट गई है। वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो – रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया की मृतक राजा अपने घर गुड की मंडी से पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास चाय पी रहा था ।जहां घात लगाए अपराधियों ने तावड़ तोड़ फायरिंग कर ,राजा महतो को मौत के घाट उतार दिया।

Share this Article