बाइक से हुआ सड़क हादसा, एक की मौत तो चार लोग हुए घायल

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

भागलपुर श्यामानंद सिंह:- इन दिनों सड़क हादसा में काफी इजाफा हुआ है लगातार सड़क हादसा की घटना घट रही है लेकिन लोग तेज रतफ्तार वाहन चलाने से बाज नहीं आते।
इस कड़ी में आज देर शाम औधोगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जीरोमाइल बायपास फ्लाईओवर पर दो बाइक में जोड़दार टक्कर हो गयी। जिससे सभी बाइक सवार लोग घायल हो गए है वहीं एक बाइक सवार प्लम्बर मिस्त्री फ्लाईओवर से 25 फिट नीचे गिर गया जिसे आनन फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुँचे इस दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं घटना में चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि नवगछिया के राघोपुर निवासी प्लम्बर मिस्त्री मंटू कुमार, सूरज कुमार व ब्रजेश कुमार भागलपुर अलीगंज से काम कर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से जोड़दार टक्कर हो गयी। टक्कर में ब्रजेश फ्लाईओवर से नीचे गिर गया स्थानीय लोगों व जीवन जागृति सोसायटी के सदस्य रजनीश द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। वहीं इस पूरे घटना की सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को वहीं घायलों को जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया।
हालांकि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसका कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई लेकिन जीवन जागृति सोसायटी के सदस्य रजनीश ने बताया की सड़क हादसा में एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग इस घटना में घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Share this Article