गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों का भंडाफोड़ किया है, इस गिरोह के 8 सदस्यों को भी ब्राउन शुगर बेचते हुए पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 1 किलो ब्राउन शुगर भी जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है।
इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 1 किलो ब्राउन शुगर के अलावा 10 लाख रुपए नगद और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। एसपी के मुताबिक ब्राउन शुगर का मुख्य सरगना नूर मोहम्मद है। जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का रहने वाला है ।
उसे गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गोपालगंज सदर एसडीपीओ और नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी के द्वारा की गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले हैं।
इसी सूचना के आधार पर नगर थाना के बंजारी मोड़ पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापामारी अभियान के दौरान गोपालगंज शहर के सरेया मुहल्ले के रहने वाले गणेश चौरसिया के घर की तलाशी ली गई तो उसके यहां से 1 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गणेश चौरसिया की स्वीकारोक्ति बयान पर यूपी के बाराबंकी के रहने वाले नूर मोहम्मद को बलथरी चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया। यह गोपालगंज में ब्राउन शुगर का मुख्य तस्कर है। जिसके पास से दस लाख रुपए नगद भी बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में गोपालगंज शहर और जिले के अलग अलग क्षेत्रों से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा जिले में टीम बनाकर ब्राउन शुगर की बिक्री की जाती थी। बहरहाल गिरफ्तार किए गए सभी तस्करों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दे की गोपालगंज में हाल के दिनों में चरस और ब्राउन शुगर के सेवन करने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद गोपालगंज पुलिस के द्वारा यह बड़ी करवाई की गई है।