औरंगाबाद से प्रियदर्शी की रिपोर्ट:- पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एक से बढ़कर एक खुलासा किया वहीं उन्होंने कहा कि बिहार के लेनिन उनके पिता शहीद जगदेव प्रसाद की हत्या देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कराया।उन्होंने कहा कि शोषित क्रांति एवं शोषितों की राजनीति को समाप्त करने के लिए उनके पिता की हत्या हुई।
लेकिन उनकी हत्या के बाद बदलाव हुआ और पिछड़े जाति से जुड़े लोग आज सत्ता के केंद्र बिंदु बने हुए हैं और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक की कुर्सी पर काबिज हैं।
अपने पिता की हत्या के संदर्भ में चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डीपी मौर्य केंद्र में मिनिस्टर थे।प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनके माध्यम से मेरे पिता को बुलवाया और कहा कि मैंने प्रिविपर्स को समाप्त किया तथा बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया,यह कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि है।
ऐसे में आप कांग्रेस में शामिल हो जाइए आपको बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। मेरे पिता ने कहा कि फिलहाल देश की राजनीति से ब्राह्मणवाद को समाप्त कीजिए तब आपकी पार्टी में शामिल हो जाऊंगा और उसके बाद इंदिरा गांधी ने उनकी हत्या करवा दी।पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने यहां तक कह दिया कि ललित नारायण मिश्रा की भी हत्या इंदिरा जी ने ही करवाया है।