किसान मोर्चा ने प्राकृतिक खेती एवं मोटा के लिए निकाली पद यात्रा

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना सिटी:-भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर ,सामाजिक न्याय सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्राकृतिक खेती एवं मोटा अनाज को बढ़ावा देने की दृष्टि से किसान मोर्चा की ओर से गाय घाट से खाजेकला घाट तक पद यात्रा की गई । जो कंगन घाट पहुँचकर
सभा में तब्दील हुई ।
वंहा लोगों ने सभा को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि खेती -बाड़ी ,मिट्टी की उर्वरा फ़सल की गुणवत्ता के लिए प्राकृतिक खेती अति आवश्यक है ।जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और लोग भी निरोग होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार के प्रयास से वर्ष 2023 को दुनिया भर में मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । ये आयोजन उसी की एक कड़ी है । हमारे किसान कम ख़र्च और कम मेहनत में मोटे अनाज से भी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते ।पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज ( बाजरा, रागी ,मक्का, मारा,जनेरा,मरुआ) खाने से अधिकतर बीमारियां दूर रहती है। और ग़रीब किसानों एवं आम जनों का पैसा बीमारी पर ख़र्च होने से बच जाता है।
कार्यक्रम का संचालन पटना महानगर महामंत्री विनय केशरी और धन्यवाद ज्ञापन पटना महानगर अध्यक्ष शत्रुधन सिंह ने की।

पद यात्रा में भाजपा नेता संतोष मेहता, वार्ड प्रतिनिधि लड्डू चंद्रबंशी, उपाध्य्श संजीव मेहता , सुरेश सिंह पटेल, नंदन कृष्ण मेहता, पप्पू वर्मा ,संजय सिंह , अवधेश कुमार,मनोज यादव,सीताराम सिंह, राजीव सिंह, नैयर इक़बाल , बलराम माथुरी सहित दर्जनों किसान शरीक हुए।

Share this Article