सबको मिले सामाजिक सुरक्षा’बंद हो ठेका प्रथा-भारतीय मजदूर संघ

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना : भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अधिवेशन में दो प्रस्ताव पारित किए गये। पारित किए गए इन प्रस्तावों की प्रतिलिपि सरकार को भेजी जायेगी।मुख्य मंच से ‘सामाजिक सुरक्षा सभी को मुहैया हो’ का प्रस्ताव सुरेंद्र कुमार पांडेय, राष्ट्रीय मंत्री, भारतीय मजदूर संघ द्वारा लाया गया, जिसे जयंती लाल सह संगठन मंत्री ने अनुमोदन किया। प्रस्ताव लाते हुए राष्ट्रीय मंत्री श्री पांडेय ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करना देश के नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। किंतु, आज तक केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया है।वहीं, ‘ठेका प्रथा के अंधानुकरण पर रोक लगाने एवं ठेका श्रम (निवारण एवं नियमितीकरण) अधिनियम 1970 में न्यायोचित संशोधन करने’ का प्रस्ताव वी राधाकृष्णन, राष्ट्रीय मंत्री ने लाया, जिसे बृज बिहारी शर्मा महामंत्री, झारखण्ड ने अनुमोदित किया। श्री राधाकृष्णन ने प्रस्ताव में कहा कि आजकल सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी क्षेत्र में ठेका श्रमिकों की भर्त्ती हो रही है। ठेका श्रमिक मालिक और सरकार के दोहन और अत्याचार से परेशान हैं, इसलिए ठेका प्रथा को समाप्त कर हम बेहतर समाज का नवनिर्माण कर सकते हैं।मुख्य मंच से पारित प्रस्ताव को उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने भी ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष कर अपनी सहमति दी।

Share this Article