पटना सिटी:-मानव मात्र को जियो और जीने दो का संदेश देकर करूणा बोध कराने वाले परम उपकारी श्रमण भगवान महावीर का 2622वा जन्म कल्याणक बड़े ही धूमधाम से श्रद्धा और हर्ष के साथ मनाया गया।
पाटलिपुत्र जैन संघ पटना सिटी के तत्वावधान में स्थानीय पार्श्वनाथ जैन मंदिर बाड़े की गली से प्रभात फेरी शुरू हुई जिसमें जैन समाज के सभी आम्नायों सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व था महिलाएं पुरुष युवक युवतियां और बच्चे अपने अपने गणवेश में उपस्थित थे।
बाड़े की गली जैन मंदिर से निकलकर प्रभातफेरी चमडोरिया आर्य समाज मंदिर होते हुए चौक मच्छरहट्टा खाजेकलां होकर वापस जैन मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई।
मार्ग में प्रभात फेरी का स्वागत करते हुए तेरापंथ समाज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जल और अन्य पेय पदार्थों की सेवा की गई।
प्रभात फेरी में उपस्थित लोग भगवान महावीर की संदेशों का उद्घोष करते चल रहे थे।तेरापंथ महिला मंडल की महिलाएं, महावीर ने क्या सिखलाया,समता धर्म समता धर्म। जिसकी आज अपेक्षा उसने क्यों पहले अवतार लिया
आदि गीतिकाओं के माध्यम से भगवान महावीर को उनके उपदेशों को याद कर रहीं थीं।
दोपहर 02 बजे से पाटलिपुत्र जैन संघ के बैनर तले सभी मतावलंबियों की ओर से स्थानीय बाड़ा गली के बाहर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में प्रसाद स्वरूप भंडारा आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा पटना सिटी के मंत्री सज्जन जैन, राजेंद्र गोलछा, विनोद कोठारी, कमल बरमेचा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, मंत्री अरिहंत चोरड़िया पूर्व अध्यक्ष विकास बैद, श्रेयांश बैद, राजकुमार मालकस, राहुल बैद तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता बरमेचा, मंत्री श्रद्धा चोरड़िया, प्रभा गोलछा, ऋतु बोथरा, नीतू डोसी, अनुभव छाजेड़ आदि सक्रिय थे।