बाईपास में एक घर में भीषण चोरी ,सोने चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, नगद सहित लाखों रुपए के सामान ले उड़े चोर

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

पटना:- बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर देवी स्थान में रविवार की देर रात चोरों के गिरोह ने एक घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की दोपहर सूचना मिलने के बाद मकान मालिक घर पहुंचते ही उन्होंने पाया कि घर के गोदरेज सहित सभी आलमारी के ताले टूटे पड़े हैं और बक्से में रखे गए जेवरात, कीमती कपड़े, नगद रुपए चोर उड़ा ले गए हैं।

घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना बाईपास थाने को दी। सूचना मिलने के बाद बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मकान मालिक अनिकेत राज ने बताया कि बाहरी बेगमपुर अपने घर में अपनी मां के साथ रहते हैं। रविवार की रात उनकी मां अपनी बेटी की घर गई थी, जबकि वह होटल में ड्यूटी के लिए निकल गए थे। इस बीच सोमवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली थी उनके घर से चोरों के गिरोह ने घर का ताला तोड़कर कई सामान ले उड़े हैं। सूचना मिलते ही आनन-फानन में अनिकेत राज अपने घर बाहरी बेगमपुर पहुंचे।

घर में प्रवेश करने के बाद उन्होंने पाया कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा है और गोदरेज में रखे गए हैं सोने चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, दो लाख रुपए नगद, टीवी, बैटरी सहित बेशकीमती बर्तन गायब है। उन्होंने इस बात की सूचना बाईपास थाने को दी। बाईपास थाने के ए एस आई विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे मामले की छानबीन कर रहे हैं। इधर लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस के गश्ती व्यवस्था यहां बिल्कुल नहीं होती। जिसके कारण चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन चोरों का गिरोह किसी ना किसी घर में घुसकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम देता रहा है।

Share this Article