पटना सिटी:पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में हो रहे चार दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज हो चुका है। खेल के आज दूसरे दिन पटना सिटी और बख्तियारपुर में बड़े स्तर पर खेल का आयोजन हुआ है साथ ही पाटलिपुत्र खेल परिसर में भी कबड्डी और कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो की कल विभिन्न आयु के प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बहुत ही उत्साह के साथ खेल में भाग ले रहे है।
पटना सिटी स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और गुब्बारा उड़ाकर विधिवत शुभारंभ किया। खेल शुरू होने से पूर्व श्री प्रसाद खिलाड़ियों के साथ परिचय किया साथ ही अपने पुराने दिनों को याद करते हुए ग्राउंड में खिलाड़ियों के साथ कुछ क्षण के लिए फुटबॉल खेलते नजर आए। इस मौके पर पटनासिटी से पुराने खिलाड़ियों का सम्मानित कर अभिनंदन किया। विदित हो की सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। इस दूरगामी सोच का परिणाम है की छोटे-छोटे कस्बे और गांव से बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर आगे राज्यस्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर मान बढ़ाएंगे। अनुमान के अनुसार इस पूरे खेल में हजार से अधिक बच्चो ने अपनी पंजीयन कराया है और खेल में भाग ले रहे है। सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभागियों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों का उत्साह भी देखने लायक था।
इस सांसद खेल महोत्सव का समापन मंगलवार 4 अप्रैल 2023 को पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा जहां विजेता सहित सभी सहभागी को सम्मानित किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर देश के मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।