मुंगेर:-आज से चैत नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से ही ताता लगा हुआ है।
वहीं 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान है जहां मां सती का नेत्र गिरा था । यहां भी सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु भक्त और मां के दर्शन भक्त आ रहे हैं ।
मुंगेर का चंडिका स्थान में यूं तो हर दिन भक्तों का आने का सिलसिला जारी रहता है लेकिन शारदीय नवरात्र हो या चैत नवरात्रि इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ रहता । ऐसी मान्यता है कि यहां जो भी भक्त सच्चे हृदय से मां से कुछ भी मांगते हैं तो मां उसे अवश्य पूर्ण करती है । मान्यताओं के अनुसार यहां पर मां सती का बाया नेत्र गिरा था इस कारण यहां नेत्र की पूजा की जाती है ।और ऐसी आस्था है कि यहां के अखंड दीप से निकलने वाले काजल को अगर कोई भक्त अपनी आंखों में लगाता है तो उसके आंखों की सारी परेशानियां दूर हो जाती है ।
इस चैत्र नवरात्रि में मां की विशेष पूजा भी की जाती है सुबह से ही माता के दर्शन और पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।