नहर निर्माण पर रोक लगाने को लेकर किसान मजदूर संघ समिति द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read


समस्तीपुर( पटोरी से चुन्नू कुमार सिंह):_वाया नदी से गंगा नदी तक नहर निर्माण पर सरकार को अभिलंब रोक लगाने को लेकर किसान मजदूर संघ समिति के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन |

जिले के पटोरी प्रखंड क्षेत्र स्थित शहर में आज वाया नदी से गंगा नदी तक नहर निर्माण पर सरकार अभिलंब रोक लगाने को लेकर 21 मार्च मंगलवार कोकटाव पीड़ित जल जमाव से उत्प्रेत किसान मजदूर संघ समिति बालाघाट पटोरी के बैनर तले धार तारा दमन वाया नदी से हरपुर सैदाबाद गंगा नदी के बीच नहर खुदाई योजना व सरकार के विरुद्ध शहर के अंबेडकर चौक से प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए अनुमंडल गेट भगत सिंह चौक पटोरी के समक्ष पहुंचकर धरना व प्रदर्शन किया गया, वही इस मामले को लेकर अनुमंडल

पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम को ज्ञापन भी दिया गया ।


इस मौके पर पूर्व मुखिया अवधेश राय ,पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष पटोरी प्रवीण कुमार राय ,जिला अध्यक्ष सुधीर राय , अभिनाश कुमार, समाजिक कार्यकर्ता श्री प्रवीण चंद्र राय ,संयोजक श्री प्रमोद कुमार राय ,रामबीरिच्छ राय ,प्रमोद राय सुजीत कुमार राय, मनोहर कुमार पासवान मोo जाहिद मिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this Article