आगामी 30 मार्च को रामनवमी पर्व को लेकर पटना सिटी के जल्ला वाले हनुमान मंदिर में ۔आचार्य किशोर कुणाल के नेतृत्व में ۔स्थानीय लोगों और जल्ला वाले हनुमान मंदिर के कर्मचारियों के साथ बैठक की गई ۔जिसमें रामनवमी पर्व में लाखों की संख्या में पटना सिटी के जल्ला वाले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु आते हैं। हनुमान मंदिर में पूजा करने के दौरान ۔श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। पटना सिटी के ۔जल्ला वाले हनुमान मंदिर में ۔40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ۔मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।
वहीं आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जल्ला वाले हनुमान मंदिर के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि ईमानदारी पूर्वक कार्य करें ۔सभी कर्मचारियों की सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है ۔रामनवमी में 30 मार्च को पटना के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जाएगी ।