पटना सिटी से संवाददाता अरुण कुमार :- चैती छठ, रामनवमी और रमजान पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पटना सिटी के चौक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्य गण मौजूद हुए।
इस बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार को मनाने की अपील लोगों से की गई ।
वहीं जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी समेत समस्त लोगों से पर्व त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की, यह बातें चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा ,वहीं उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाते हुए पर्व त्यौहार का आनंद ले, और सभी सभी मिलजुल कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए ताकि किसी को किसी तरह का कोई दिक्कत न हो। अगर कही से भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें जिस पर तुरंत करवाई किया जाएगा।
वही बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्य राम जी योगेश ने रामनवमी पर्व पर निकलने वाले शोभायात्रा में किस तरह से विधि व्यवस्था बना रहे और शोभायात्रा का स्वागत करने की बात को रखा ।
वहीं आए हुए सभी शांति समिति के सदस्यों ने अपनी अपनी बातें रखीं और चैती छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों की साफ-सफाई कैसे रखी जाए ,छठ व्रतियों के लिए पूर्ण व्यवस्था की जाए ताकि सुविधा पूर्वक पूजा अर्चना छठव्रती कर सके। भारी भीड़ उमड़ने के कारण आने-जाने मे जो परेशानियां आती है इसपर ख़ास ध्यान दिया जाए। जिसपर सभी शांति समिति के लोगों ने सहयोग करने की अपील की है। वहीं पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी तरह का कोई अप्रिय घटना अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक मे उपस्थित सभी लोगों ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया। बैठक मे शशि शेखर रस्तोगी, अंजू सिंह, विजय कुमार, मनोज गोप, उमेश मेहता, राजेश कुमार टिल्लू, आलोक रंजन, राम नारायण, ओम प्रकाश, शरद कपूर, प्रफुल पांडेय, राणा साधना सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।