मधेपुरा :- पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है कई कांड में शामिल चार अपराधियों को हथियार, जिंदा कारतूस समेत मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ महीने पहले अमीर यादव की हत्या गढ़िया चौक पर अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया था, वही श्रीपुर सुखासन में भी अपराधियों द्वारा शंकर भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
इस दोनों ही कांड में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि अमित यादव की हत्या आपसी वर्चस्व के लिए हुई थी जबकि शंकर भगत की हत्या सुपारी लेकर की गई थी।
इस कांड में शामिल मधेपुरा के खोपैती, वार्ड नंबर 11 निवासी अंशु राज, वार्ड नंबर 13 निवासी संतसेवी कुमार एवं सहरसा के सौर बाजार निवासी राणा कुमार उर्फ गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वही इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली व अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि मधेपुरा थाना क्षेत्र के सिहपुर में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में शामिल गोढियारी निवासी रुदल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।