बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली,पुलिस प्रशासन जांच में जुटी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


गोपालगंज: इन दिनों अपराधी बेखौफ लूट ,हत्या जैसी संगीन घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है मानो पुलिस का डर ही खत्म हो गया है इसी कड़ी में आज बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया । वही गंभीर अवस्था में व्यवसायी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है लोग ऐसी घटना से डरे सहमे रहते हैं।

यह पूरी घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप एनएच-531 थावे टॉल प्लाजा के पास की है। वहीं घायल स्वर्ण व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी 25 वर्षीय राजू सोनी के रूप में हुई है।इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।


इस मामले में हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर ली जाएगी और सभी अपराधी बहूत जल्द सलाखों के पीछे होंगे। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नही चल सका है पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।

इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। घायल युवक की हाल ही में सगाई हुई थी और मई महीने में उसकी शादी होने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। तभी अचानक यह घटना हो गयी।इस घटना के बाद से पूरा परिवार तनाव में हैं।

Share this Article