पटना सिटी: बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री विकास खंडेलिया एवं पूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री संजीव देवड़ा बताया कि कि द्वादशम प्रांतीय अधिवेशन “युवा-समागम-अंग की धरा पर” दिनांक 18 एवं 19 मार्च 2023 को नाथनगर शाखा के आतिथ्य में आयोजित किया गया है। इस प्रकार का आयोजन हर 2 वर्ष के अंतराल में किया जाता है जिसमें मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य एवं समाज बंधुओं के विचारों का मंथन कर आने वाले कार्यक्रमों को तय किया जाता है। विकास खंडेलिया ने कहा कि बिहार सहित देश-परदेश में जहां भी मारवाड़ी समाज के लोग बसे हुए हैं उन्होंने सबसे पहले वहां के स्थानीय निवासियों की बेहतरी एवं उन्नति के लिए कार्य किए हैं, यहां के लोगों को सस्ते उत्पाद, रोजगार एवं बेहतरीन अवसर उपलब्ध कराना, सरकार के विकास कार्यों में अधिक से अधिक राजस्व देना मारवाड़ी व्यवसायियों की प्राथमिकता है। और इन्हीं उद्देश्यों को और धारदार करते हुए आने वाले दिनों में अपनी सहभागिता किस प्रकार अधिक की जाए इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। श्री देवड़ा ने बताया कि इस अधिवेशन में कई गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने के साथ वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया जी, सत्र 2023 25 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेंद्र भट्टर, महामंत्री प्रशांत खंडेलिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुमित चमरिया जी और प्रांत के तमाम पूर्व अध्यक्ष इस अधिवेशन में शामिल होंगे। प्रांतीय महामंत्री श्री निखिल चिरानिया ने जानकारी दी कि अधिवेशन की तैयारियां पूरे जोर-शोर से हो रही है और नाथनगर भागलपुर शाखा के आतिथ्य में जैन मंदिर में यह कार्यक्रम होना है। स्वागत अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल शाखा, अध्यक्ष पंकज जैन अधिवेशन संयोजक श्री अश्वनी खटोड़ सभी अतिथियों के अतिथि के लिए, स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं और विभिन्न सत्रों एवं समय-समय पर विभिन्न लजीज व्यंजनों के साथ सभी प्रतिनिधियों का अतिथि सत्कार किया जाएगा। इस अधिवेशन में करीब 500 लोगों के भाग लेने की संभावना है यूं तो अधिवेशन हर 2 साल के अंतराल में होता है परंतु पिछला अधिवेशन करोना काल के महामारी के कारण नहीं हो पाया था और इस कारण से इस अधिवेशन में लोगों की उपस्तिथि बहुत बढ़ गई है इस अधिवेशन में नगर निकाय चुनाव में जो भी समाज बंधु जीत कर आए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मारवाड़ी समाज के विधायक श्री संजय सरावगी, श्री विजय खेमका, विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल एवं श्री लल्लन सराफ इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी, श्री अश्वनी चौबे पूर्व केंद्र मंत्री श्री शहनाज हुसैन को भी आमंत्रण दे इस अधिवेशन में बुलाया गया है। इस अधिवेशन में विभिन्न सत्रों के द्वारा जैसे रक्तदान परिचर्चा पर पटना से श्री मुकेश हिसारिया जी, मोटिवेशनल सत्र के लिए कोकराझार से श्री मोहित नाहटा जी, नारी चेतना सत्र के लिए भागलपुर की श्रीमती प्रीति शेखर जी आदि का विचार हमें विभिन्न सत्रों में मिलता रहेगा।इस अधिवेशन में संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रांत द्वारा पुरस्कार वितरण के भी कार्यक्रम आयोजित होंगे और 19 को सुबह सद्भावना रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी समाज बंधु अपने पारंपरिक गणवेश में समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुए इसे आयोजित करेंगे 19 को ही राजनीतिक चेतना सत्र के माध्यम से युवाओं की जिम्मेदारी राजनीति में भागीदारी कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में आने के लिए भी प्रेरित करने का सत्र भी रखा जाएगा साथी साथ नए प्रांतीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव और शपथ विधि कार्यक्रम भी इसी अधिवेशन में होना तय हुआ है