दरभंगा – अक्सर लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके को अपनाते है कि उनकी ये सुनहरा पल कोई रिकॉर्ड बन जाए या फिर खबरों की सुर्खियां बन जाए। आज हम आपको ऐसी ही शादियों के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें से किसी ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए ऑनलाइन रिसेप्शन का आयोजन किया। जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, दरभंगा के रहने वाले फिल्म निर्माता सह निर्देशक पार्थ सौरभ की शादी मराठी फिल्म की निर्देशक निशिता के साथ 8 मार्च को गोवा में हुई। शादी के बाद पार्थ सौरभ के परिजनों के द्वारा दरभंगा शहर के एक निजी होटल में रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस फंक्शन में जिले के कई गण्यमान लोग पहुंचे। लेकिन इस रिसेप्शन का खास बात यह रही की वर और वधू प्रीतिभोज में शामिल नहीं हो सके।
लेकिन मैरेज हॉल पूरी तरह से सजा था, हॉल में गाने बज रहे थे, लोग रिसेप्शन के भोज का स्वाद मजे से ले रहे थे। रिसेप्शन में पहुंचे अथिति प्रोजेक्टर के तरफ देखकर दूल्हा दुल्हन को आर्शीवाद दे रहे थे और लोग आपस मे बात कर रहे थे वास्तव में दुनिया बदल गई है। लो डिजिटल रिसेप्शन देख लो।
वही लड़का का चाचा ने राजीव चौधरी ने कहा कि हमारा भतीजा पार्थ सौरभ और निशिता दोनों साथ ही पढ़ाई कर रहे थे। वे दोनों निर्णय लिए की हम दोनों शादी करेंगे। जिसके बाद हमलोगों ने निशिता के पिता से बात की और 8 मार्च को गोवा में दोनों की धूमधाम से शादी हुई। निशिता के पिता भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वे लगभग 50 फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे हैं और उनका गदर फिल्म काफी चर्चित रहा है।
वही राजीव चौधरी ने कहा कि गोवा में शादी होने के कारण यहां के लोग शादी समारोह में शामिल नहीं जा सके। जिसको देखते हुए हम लोगों ने एक प्रीतिभोज का आयोजन किया। लेकिन किसी कारणवश वो दोनों इस आयोजन में शामिल नही हो सके। जिसके कारण हम लोगों ने ऑनलाइन रिसेप्शन का आयोजन किया है। लोग आ रहे है और वर वधु को ऑनलाइन आशीर्वाद दे रहे हैं।