हाजीपुर:-खबर वैशाली से है जहाँ रिश्तेदार के यहाँ गए एक युवक का शव रेलवे फाटक के पास मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ स्थानीय लोगो ने हाजीपुर लालगंज पथ मदारपुर चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया।घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है।युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के बाकरपुर का रहनेवाला था।
कल वह लालगंज थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के यहाँ गया था लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया जिसकी पुरी रात परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला इसी बीच सुबह में उसका शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में फेंका हुआ मिला
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हालांकि लगभग एक घण्टे तक शव लेकर परिजनों ने हाजीपुर लालगंज एसएच 74 पथ को मदारपुर चौक के पास जाम रखा।मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगो का गुस्सा शांत कराया।फिलहाल युवक के मोबाइल और तकनीकी आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।