राजधानी में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

राजधानी पटना में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ۔पूरा मामला पटना के अगम कुआं थाना इलाके के मसौढ़ी मोड़ के पास का है ۔गुरुवार की रात 8:00 बजे के करीब सफेद स्कॉर्पियो में 6 या 7 की संख्या में हथियार से लैस सभी अपराधी पटना मसौढ़ी मोड़ के पास ۔दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग कर रहे थे ۔जिसकी सूचना सूचना पुलिस को मिली ۔पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर गुरुवार को पटना के शीतला नगर से 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ۔अपराधियों के पास से तीन पिस्टल एक देसी कट्टा ۔7कारतूस 8 ,मोबाइल फोन एक ۔सफेद स्कॉर्पियो ۔बरामद किया गया है ۔पटना सिटी ए एसपी अमित रंजन बताया कि राजीव रंजन उर्फ डिंपल बस स्टैंड में एजेंटी का काम करता है ۔बस स्टैंड में वर्चस्व जमाने के लिए ۔सभी अपराधी दहशत फैलाने के लिए एकत्रित हुए थे ۔सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ۔कानूनी करवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है !
बाइट۔۔ अमित रंजन पटना सिटी ए एसपी

Share this Article