होली के मौके पर रंग में भंग डालने वाले निजी स्कूल के निदेशक को पुलिस ने राइफल और पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

पटना सिटी : पटना के निजी विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन ने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर स्थानीय पब्लिक को ۔जान से मारने की धमकी दे रहा है ۔पूरा मामला पटना के ۔बाईपास थाना इलाके के पटना सिटी सेंट्रल स्कूल दर्शन बिहार का है स्थानीय पब्लिक ने बताया कि विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन हमेशा शराब के नशे में रहते है ।हाथ में पिस्टल और राइफल लेकर पब्लिक को धमकी देते रहते हैं ।

आज भी घर की महिलाएं चाची के साथ मिसबिहेव किया ۔जब इसका विरोध किया गया तब ۔۔महिलाओं और स्थानीय लोगों को ۔राइफल और पिस्टल से मारने की धमकी देने लगा ,जिसका वीडियो सामने आया है।घटना के बाद पब्लिक ने पुलिस को जानकारी दी ।
पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर विद्यालय के डायरेक्टर पी के दर्शन को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से पिस्टल और राइफल को भी पुलिस ने जप्त किया है । इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ।

हालांकि आरोपी शराब के नशे में है या नही यह पुष्टि जांच के बाद ही पता चल पाएगा , लेकिन पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Share this Article