गोपालगंज:गोपालगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है,आभूषण दुकान में हुए डकैती का गोपालगंज पुलिस ने खुलासा किया है यह खुलासा गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर किया है।
इस मामले में पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधी मनोज उर्फ पंकज यादव को हथुआ थाना के हथुआ अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार मनोज उर्फ पंकज यादव पड़ोसी राज्य यूपी के देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गोबराही गांव का निवासी है ।पुलिस ने पंकज यादव के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस ,लूट में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल, हेलमेट ,जैकेट और ₹27 हजार 500 रुपए कैश के साथ भारी मात्रा में लूट गए सोना चांदी बरामद किया है।
वहीं इस लूट कांड मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लूट कांड में यूपी बिहार के छह आरोपी शामिल थे, जिसमें मनोज उर्फ पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी अन्य पांच आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम छापेमारी कर रही है।
बताते चलें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में जगदीश प्रसाद की ज्वेलरी दुकान में बीते 4 फरवरी को हथियार के बल पर अपराधियों ने 10 लाख से ज्यादा के सोना चांदी लूट की घटना को अंजाम दिए थे।
लूट की पूरी वारदात तीसरी आंख सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके बाद एसपी ने एक s-it की टीम का गठन हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में किया ।
एसआईटी की टीम ने आज मीरगंज में छापामारी कर किराए के मकान में छुपे मोस्ट वांटेड पंकज यादव को गिरफ्तार किया है वही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।