होली और शबे बरात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है लगातार अनुमंडल अधिकारी और पटना पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण माहौल में होली और शबे बरात पर्व को संपन्न कराया जा सके ।
पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है ,इसी कड़ी में आज पटना सिटी के बायपास थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्यों ने शिरकत किया ।
वहीं शांति समिति के सदस्यों ने होली और शबे बरात को शांतिपूर्ण माहौल में कैसे संपन्न कराया जा सके इसके लिए थानाध्यक्ष को सुझाव दिए ।
इस बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में बाईपास थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि होली और शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जहां जनप्रतिनिधियों ने होली और शबे बरात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सहयोग करने की बात कही है ।
वहीं उन्होंने कहा कि होली और शबे बरात पर्व के दौरान असामाजिक लोगों पर पुलिस की विशेष निगरानी होगी, विवाद उत्पन्न होने वाले स्थानों पर विशेष पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था किया जाएगा।।
थानाध्यक्ष ने आम लोगों से अपील किया कि कोई भी उपद्रवी हंगामा करता दिखे तो तुरंत थाना को सूचना दें ताकि उस उपद्रवी पर लगाम लगाया जा सके।