अगलगी की घटना में 3 वर्षीय बच्चा झुलसा, हालत नाजुक

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

पटना सिटी (अरुण कुमार ) पटना सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मकान में भीषण आग लग गई, इस अगलगी की घटना से 3 वर्षीय बच्चा पूरी तरह झुलस गया ,जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
यह पूरी घटना पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र मोगलपुरा चौकी की है जहां एक मकान में भीषण आग लगने से 3 वर्षीय बच्चा पूरी तरह झुलस गया तो वहीं घर का पंखा, पलंग फ्रिज समेत कई कीमती सामान जल कर राख हो गया।
आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो यूनिट, जहां फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मसकत के बाद आग पर काबू पाया।
आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड के जवान ने झुलसे बच्चे की पहचान मोo जैन के रूप में किया है। झुलसे बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Share this Article