रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

भागलपुर-कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात बगल के रेस्टोरेंट में खाना बनाया जा रहा था इसी दौरान गैस लीक हो गया जिसके बाद आग ने भयावह रूप ले लिया।
देखते ही देखते रेस्टोरेंट में चार सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। मोबाइल शॉप मालिक ने बताया कि करीब रात के तीन बजे घटना की जानकारी मिली की दुकान में आग लग गया है। जिसके बाद हम लोग आनन-फानन में वहां पर पहुंचे। सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने के कारण हम लोगों को अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है। इधर घटना में करीब पचीस लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया।

Share this Article
Leave a comment