पटना सिटी- 118 वीं रोटरी स्थापना दिवस के अवसर पर मैत्री व शांति को बढ़ावा देने हेतु kl7 रोटरी सिटी सम्राट एवं मीडिया इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच मनोज कमलिया स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसका उदधाटन के ऐल 7 के चेयरमैन कलावती देवी करेगी।
प गांधी सरोवर स्थित पाटलिपुत्र परिषद कार्यालय में आयोजित प्रेस संवाद में कार्यक्रम के चेयरमैन
संजीव कुमार यादव ने बताया 26 फरवरी दिन रविवार को 20-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा। जिसमें युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा
अध्यक्ष गोविन्द चौधरी ने बताया कि रोटरी सात क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता है: शांति को बढ़ावा देना, बीमारी की रोकथाम और उपचार के माध्यम से स्वास्थ्य में सुधार, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार, जल और स्वच्छता, शिक्षा, आर्थिक विकास और पर्यावरण का समर्थन करना। ये Seven areas of Focus हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रो.गोविंद चौधरी ने बताया कि खेल का मकसद है आपसी मैत्री व सद्भाव पैदा करना। इस अवसर पर खेल मैदान स्टेडियम के रखरखाव एवं खिलाड़ियों मदद करने वाले ऐसे भूतपूर्व खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।मैच में विजेता ,उप विजेता ,मैन ऑफ द मैच,बेस्ट बॉलर,बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट फिल्डर, सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया।
इस मौके पर 118 रोटरी स्थापना दिवस मानते हुए केक काटकर उपस्थित पत्रकारों एवं रोटेरियनों का मुंह भी मीठा कराया ।
प्रेस संवाद में ..उपस्थित अध्यक्ष गोबिन्द चौधरी सचिव अभिषेक राज अनुप कुमार बिजय यादव सुधीर प्रभात संजय सिन्हा राम कुमार एवम अन्य रोटेरियन उपस्थित थे