राम नाम बहुत व्यापक है और सौभाग्य से कल शिवरात्रि है और आज यहां 24 घंटे का श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया है।
राम के बारे में कहा जाता है कि एक राम दशरथ का बेटा ,एक राम घट घट में बोला ,एक राम रचा संसरा ,एक राम है सबसे न्यारा।राम के यह जो चार रूप है बड़ा रहस्य रूप है ।
यह बातें जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने पटना सिटी में आयोजित श्री रामचरित मानस अंखंड पाठ के आयोजन में कहा।
बताते चलें की पटना सिटी के जंगली प्रसाद लेन स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन महाशिवरात्रि पूजा महोत्सव समिति द्वारा शिवरात्रि के पूर्व किया गया है जहां पूर्व एमएलसी रणबीर नंदन पहुंचे थे , वहां उन्होंने राम दरबार में हाजिरी लगाई और भगवान श्री राम के चरणों में नतमस्तक हुए। वहीं पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने श्री राम जी ,शंकर जी और पार्वती जी से समाज में शांति,सामाजिक सद्भाव और संप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसकी कामना की ।