मधुबनी -एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी या पूरी घटना लौकहा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर नवटोली गांव की है । बताया जाता है की जगरनाथ गुप्ता देर शाम अपने खेत में पानी पटा कर घर लौट रहे थे उसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गई गोली लगने के कारण जगन्नाथ गुप्ता की मौत मौके वारदात पर ही हो गई वह इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है इस घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थाना के SHO संतोष कुमार मंडल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गया और परिजनों के द्वारा अपराधियों की पहचान कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है ।