शराब के कारोबार में जुटे कांस्टेबल समेत 5 गिरफ्तार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सीतामढ़ी से अमित कुमार :- सूबे में पूर्ण शराब बंदी है इसके बाबजूद भी सूबे में अवैध रूप से शराब का कारोबार लगातार शराब माफियाओं द्वारा किया जा रहा है ।
वहीं जिनके जिम्मे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने का जिम्मा दिया गया है वहीं शराब के तस्करी करने में मशगूल है ताजा मामला सीतामढ़ी का जहां पुलिस के जवान शराब की तस्करी में जुटे है वहीं शराब की तस्करी कर रहे पुलिस कांस्टेबल समेत 5 लोगों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दो दारोगा मौके से फरार हो गए हैं। यह पूरी कारवाई कांटी थाने की पुलिस ने की है।
दरअसल, बिहार में वर्दी की आड़ में शराब का खेल चल रहा है। सीतामढ़ी पुलिस के जवान मुजफ्फरपुर में शराब के साथ गिरफ्तार हुए हैं। मुजफ्फरपुर के कांटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस से शराब की खेप लेकर जा रहे सिपाही समेत 5 को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो दारोगा मौके से फरार हो गए हैं।गिरफ्तार सिपाही का नाम अनिमेव पटेल बताया जा रहा है जो सीतामढ़ी में सिपाही के पद पर तैनात है जबकि सीतामढ़ी नगर थाना में तैनात दरोगा रामप्रवेश उरावं और जितेंद्र सुमन दोनों फरार बताए जा रहे हैं। शराब की तस्करी कर रहे पुलिस जवान के पकड़े जाने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस फरार हुए दोनों आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
अब ऐसे में नीतीश कुमार की शराब बंदी कैसे सफल हो पाएगा जब सरकार के पुलिसकर्मी ही इस तरह का काम करेंगे ऐसे में देखना होगा की किस तरह से पुलिस प्रशासन इन शराब तस्करों पर नकेल कस्ती है।

Share this Article