49 मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का काम शुरू – जिलाधिकारी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का काम शुरू हो गया है जिले के 6 विधानसभा के 49 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसके बाद निर्वाचन विभाग के राजनीतिक दलों से 19 अगस्त तक दावा आपत्ति की मांग की है जिसके बाद सुनवाई कर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जायेगा।
गोपालगंज डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की व मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची व दावा आपत्ति को लेकर 19 अगस्त तक आवेदन उपलब्ध कराने की अपील। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आज निर्वाचन विभाग व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर बैठक की गई ,विभिन्न विधानसभा से कुछ मतदान केंद्रों का कारणवश बदलने का प्रस्ताव आया है हालांकि हमने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि स्थानीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूची तैयार करें ,जिसके बाद कुल 49 बूथों के युक्तिकरण को लेकर प्रस्ताव आया है इसमें कई ऐसे बूथ है जहाँ नए भवन बन गए हैं या पास में कोई नया सरकारी भवन बन गया है जिसका युक्तिकरण प्रस्ताव आया है उसपर 19 अगस्त तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा फिर उसपर सुनवाई कर युक्तिकरण की जाएगी।

Share this Article