पुनौरा धाम से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम 2101 भार भेजे जाएंगे

arun raj
arun raj
2 Min Read

सीतामढ़ी से अमित कुमार:- जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम तक सनेश यात्रा महंत कौशल किशोर दास के नेतृत्व में 2101 भार के साथ जाएगा। यह बातें पुनौरा धाम के के महंत कौशल किशोर दास प्रेस वार्ता के दौरान कहा ।
उन्होंने कहा कि मां सीता की जन्म भूमि की मिट्टी और सीता कुंड का जल के अलावे फल मिथिला के चुरा- दही- मक्खन श्री राम के परिवार के लिए कपड़ा ,महाराज दशरथ उनकी पत्नियों के लिए कपड़ा एवं लव कुश के लिए भी कपड़ा सीतामढ़ी से जाएगा। सीतामढ़ी से सीता रसोई के लिए बर्तन भी जाना तय हुआ ।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि 101 गाड़ी ,5 ट्रक और एक रथ के साथ यह यात्रा 13 जनवरी को सुबह 10:00 बजे नगर भ्रमण होते गोपालगंज होते हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अभियान समिति के सदस्य ,बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष भूषण दास ने प्रेस वार्ता में कहा कि विश्व हिंदू परिषद अयोध्या कार्यालय से बात हो गई है 13 तारीख को यात्रा यहां से आरंभ होगी ।जिसमें सीतामढ़ी के लगभग 500 की संख्या में सियाराम भक्त अयोध्या प्रस्थान करेंगे ।
बताते चले की मिथिला में यह परम्परा चली आ रही है कि बेटी के गृह प्रवेश में मायके से भार भेजी जाती है इसलिए श्री राम और सीता माता की नए घर का गृह गृहवास होने जा रही हैं इसी खुशी में अयोध्या में संदेश समर्पित करने जा रहे हैं।
आज की बैठक में संत रामबालक दास ,संत राम उदार दास,संत राम कुमार दास, संत राज नारायण दास, प्रोफेसर उमेश चंद्र झा ,श्याम नंदन प्रसाद, धीरज कुमार ,श्रवण कुमार, अंशुल प्रकाश, सुशील यादव, संतोष सिंह डॉ श्वेता ,आग्नेय कुमार,नीरा गुप्ता समेत सैकड़ों सियाराम भक्तों ने भाग लिया।

Share this Article