अमर शहीद जगदेव बाबू के 102वीं जयंती मनाई गई

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना सिटी:- बिहार के लेनिन से विख्यात अमर शहीद जगदेव बाबू की 102वीं जयंती सम्राट अशोक विचार मंच पाटलिपुत्र के द्वारा शहीद जगदेव पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया ।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अजय मेहता ने बताया कि शहीद जगदेव बाबू लगातार शोषित दलित पिछड़ों बंचीतो के लगभग 90%लोगो के अधिकार के साथ मुख्यधारा से जोड़ने लिए लगातार लड़ते रहे। उनका नारा था 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है 90 पर 10 का शासन नहीं चलेगा नहीं चलेगा ।

उन्होंने यह भी कहा राष्ट्रपति का बेटा या हो चपरासी का बेटा सबको शिक्षा एक समान इस तरह शिक्षा व्यवस्था के असमानता को भी खत्म करने का भी उनका अच्छा सोच था इस अवसर पर विनय कृष्ण मौर्य, शंकर मेहता, अनिल कुमार, सुजीत कुमार शैलेंद्र वर्मा जयशंकर प्रसाद मनोज कुशवाहा पंकज कुशवाहा विजय जी संदीप मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share this Article