संगठन को पुर्नजीवित करने में लगा हुआ था शीर्ष माओवादी प्रमोद मिश्रा: एसएसपी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

गया: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा के साथ उसके सहयोगी अनिल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिला पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त तत्वाधान में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यह गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी का शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा इन दोनों गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन को पुर्नजीवित करने को लेकर लगातार प्रयास रत है, साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लगातार बैठक कर रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद विशेष टीम का गठन किया गया और जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के एक गांव में छापामारी की गई. जहां एक रिश्तेदार के घर से प्रमोद मिश्रा एवं उसके एक सहयोगी अनिल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि प्रमोद मिश्रा ने यह स्वीकार किया है कि वह भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है. इसके अलावा कई नक्सली कांडों में उसकी संलिप्तता रही है. वर्ष 2021 में जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र में मुखबिरी के आरोप में 4 लोगों कि माओवादियों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी. उक्त घटना प्रमोद मिश्रा के आदेश पर की गई थी. इसके अलावा भी वह कई नक्सली कांडों को अंजाम दे चुका है. उन्होंने कहा कि प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन काफी कमजोर हुआ है.आगे भी नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा।

  • दिवंगत बीजेपी नेता विजय सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह

    दिवंगत बीजेपी नेता विजय सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह

    जहानाबाद(बिहार):- विधानसभा मार्च के दौरान मौत के शिकार हुए बीजेपी नेता दिवंगत विजय सिंह के घर लोगों के पहुंचने का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं आज भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह जहानाबाद के कल्पा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात की। दरअसल, बीते 13 जुलाई…


  • पुलिस ने अपराधियों की बड़ी खेल को किया नाकाम इतने सारे शातिर लुटेरों को कर लिया गिरफ्तार

    पुलिस ने अपराधियों की बड़ी खेल को किया नाकाम इतने सारे शातिर लुटेरों को कर लिया गिरफ्तार

    गोपालगंज पुलिस ने एक बार फिर से अपरधियों की बड़ी खेल को नाकाम करते हुए नौ शातिर लुटेरे को धर दबोचा है यह लुटेराबिहार के गोपालगंज और सीमावर्ती जिला मोतिहारी, बेतिया, सिवान और सारण में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे इतना ही नहीं इन शातिर बदमाशों ने नोटों…


  • एनडीए शासन में बिहार विकसित राज्य बनने की राह पर अग्रसर – राजीव रंजन

    एनडीए शासन में बिहार विकसित राज्य बनने की राह पर अग्रसर – राजीव रंजन

    पटना/दिल्ली :- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू को एनडीए का हिस्सा बनाने का निर्णय लिया था, तब राजद एवं कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष ने फैैसले पर कोहराम मचा दिया था, लेकिन इस वर्ष के बजट में 58500 करोड़ रुपए के पैकेज…


  • 64 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा का हुआ वितरण

    64 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा का हुआ वितरण

    गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही अभियान बसेरा के तहत 64 भूमिहीन परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया गया।वही संबल योजना के तहत छः दिव्यांगों को बैटरी द्वारा संचालित ट्राई साइकिल वितरण किया गया।गोपालगंज समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना उद्योग मंत्री सह प्रभारी…


Share this Article