रामचरित मानस अखंड पाठ के आयोजन से पटना सिटी का माहौल हुआ भक्तिमय

KushMedia
KushMedia
1 Min Read

राम नाम बहुत व्यापक है और सौभाग्य से कल शिवरात्रि है और आज यहां 24 घंटे का श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन किया गया है।

राम के बारे में कहा जाता है कि एक राम दशरथ का बेटा ,एक राम घट घट में बोला ,एक राम रचा संसरा ,एक राम है सबसे न्यारा।राम के यह जो चार रूप है बड़ा रहस्य रूप है ।
यह बातें जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने पटना सिटी में आयोजित श्री रामचरित मानस अंखंड पाठ के आयोजन में कहा।
बताते चलें की पटना सिटी के जंगली प्रसाद लेन स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ का आयोजन महाशिवरात्रि पूजा महोत्सव समिति द्वारा शिवरात्रि के पूर्व किया गया है जहां पूर्व एमएलसी रणबीर नंदन पहुंचे थे , वहां उन्होंने राम दरबार में हाजिरी लगाई और भगवान श्री राम के चरणों में नतमस्तक हुए। वहीं पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने श्री राम जी ,शंकर जी और पार्वती जी से समाज में शांति,सामाजिक सद्भाव और संप्रदायिक सद्भाव बना रहे इसकी कामना की ।

Share this Article