एक दिवसीय श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन पटना सिटी के जंगली प्रसाद लेन शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर महाशिवरात्रि महोत्सव पूजा समिति द्वारा किया जा रहा है यह बातें संवाददाता सम्मेलन में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राम जी योगेश वरिष्ठ समाजसेवी ने बताया वही उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी,स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव,पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होंगे वहीं उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है। इस मौके पर पूर्व पार्षद कार्यकारी अध्यक्ष श्री अवधेश सिन्हा ,उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह समाजसेवी एवं महासचिव संजीव कुमार सिन्हा उपस्थित थे।