भालू के हड्डी साथ दो तस्कर गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read
taskar girftar


पश्चिम चंपारण – 44 बटालियन के गौनाहा एसएसबी एवं वन विभाग की कार्रवाई में करोड़ों रुपए मूल्य के भालू के हड्डी एवं पिताशय बरामद किया गया है।
फतेहपुर बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी के इंटेलिजेंस टीम के द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक बुरिया में संदिग्ध सामान लिए हुए जंगल की तरफ से जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उन दोनों संदिग्ध लोगों को पकड़कर सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी गई ,तलाशी के दौरान 51 पीस भालू की हड्डी और एक पिताशय बरामद किया गया है।
वहीं इस पूरे मामले में कमांडेंट ने बताया कि पकड़े गए तस्कर बगहा के सेमरा थाना के कैला टोला के अशोक उरांव उर्फ अनिकेत और मेडरौल के आशू उरांव को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

TAGGED:
Share this Article