बिहार सरकार जननी बल सुरक्षा योजना के तहत मातृ शिशु के पोषणहार ,औषधि की व्यवस्था: मंगल पांडेय

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना सिटी :- श्री गुरू गोविंद सिंह जी सदर अस्पताल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने जननी एवं बाल स्वास्थ्य हेतु किट का वितरण किया गया। इस किट में धात्री महिला हेतु 11 प्रकार की औषधि, शिशु हेतु 04 प्रकार की औषधि, पोषाहार सामग्री 6 प्रकार की, जिसमें कांफेड द्वारा उपलब्ध सुधा घी, स्पेशल खिचड़ी, राइस खीर, नमकीन दलिया प्री मिक्स शामिल है।साथ ही मातृ शिशु स्वास्थ्य संबंधी विवरणिका भी दी गई है। आयोजन स्थल पर उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जच्चा बच्चा मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग प्रयास रत है और इसी प्रयास का देन है कि बिहार में जच्चा बच्चा मृत्यु दर न्यूनतम है। यह योजना पूरे राज्य में लगातार चलता रहेगा, जिसकी शुरुआत यहां से की गई है।। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग जननी बाल सुरक्षा के तहत मिलने वाली 14 सौ की राशि के साथ जच्चा बच्चा किट दिया जाएगा।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने अस्पताल से सटे बंद मार्ग को खोलने की मांग स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय से की जिसे मंत्री ने प्रशासनिक करवाई शुरू कर दिए जाने की बात कही।
मंच पर पटना नगर निगम के महापौर श्रीमती सीता साहू,बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक सुहर्ष भगत, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मातृ स्वास्थ्य डॉ सरिता, डॉ वाई. एन.पाठक, राजेश कुमार प्रशासी पदाधिकारी,राज कुमार कामफेड के प्रबंध निदेशक, अभिताभ सिंह आप्त सचिव स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सर्जन पटना डॉ अविनाश कुमार आसीन थे।
इस अवसर पर पटना महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, लड्डू चंद्रवंशी, अजय सिंह, सुरेश पटेल, राजू गुप्ता, संजय सिंह, मोहन निषाद,दयानंद यादव, स्मिता रानी, विनोद पासवान, हेमलता शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Share this Article