बजट मे बिहार की केवल चर्चा पर डबल इंजन का कोई झलक नहीं

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्रीय बजट को केवल लिफाफेबाजी बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री जी अपने बजट भाषण में बिहार की चर्चा इस प्रकार कर रही थी जैसे बिहार को विशेष कुछ दिया गया हो। पर यह चुनावी जूमलेबाजी के अलावा और कुछ भी नहीं है। डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बिहार को बड़े-बड़े झोले खाली थमा दिया गया है।
            पहले से चल रही योजनाओं को हीं इस बजट में भी केवल दोहरा दिया गया है। कुछ का केवल सिम्बल बदल दिया गया है। केन्द्र की एनडीए की सरकार पहले की तरह इस बार भी बिहार को ठगने का काम किया है। न बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और न विशेष पैकेज।  
      राजद प्रवक्ता ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी पिछले कुछ दिनों से किसान, गरीब, महिला और युवा की लगातार चर्चा कर रहे थे। उनके लिए इस बजट में कुछ है हीं नहीं। मध्यम वर्ग के लोगों को उम्मीद थी कि इनकम टैक्स स्लैब में संतोषजनक राहत दी जाएगी उन्हें भी मामूली राहत मिलने से निराश होना पड़ा। हर साल के बजट की तरह ख्वाब दिखाने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस बार 2047 में विकसित भारत का ख्वाब दिखाया गया है।
      राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा पिछले ग्यारह वर्षों से लाए जा रहे जनविरोधी बजट का हीं दुष्परिणाम है कि यूपीए सरकार के समय भारतीयों की आय जहां 258 प्रतिशत थी वह एनडीए के शासनकाल में घट कर 150 प्रतिशत हो गई है। देश के चंद औधोगिक घरानों की सम्पत्ति में जहां बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है वहीं आम भारतीयों की सम्पत्ति उतरोतर कम होती जा रही है।

Share this Article