पूर्व राज्यपाल का लोगों ने किया अभिनंदन

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

नवीनगर विभिन्न स्थानों पर केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह का अभिनन्दन किया गया, सबसे पहले कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं कार्यक्रताओं ने संतन सिंह एवं श्याम बिहारी सिंह के नेतृत्व में कुटुबा विधान सभा क्षेत्र स्थित शिवपुर के समीप फुल माला पहनाकर अभिनन्दन किया.

इसी तरह ग्राम बढकी पाढ़ी मोड के समीप धनंजय पाण्डेय एवं श्रीराम पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बड़े भव्य तरीके से स्वागत किया .

रामपुर ग्राम पंचायत के राजपुर गांव में सामाजीक कार्यकर्ता अंजार अहमद खां ने समारोह आयोजित कर भव्य तरीके से अभिनंदन किया अभिनंदन समारोह में शामिल ग्रामीण किसान एवं कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ को सम्बोधित करते पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार मे आमजन क्यों परेशान हैं एक आम आदमी जब बैंक में लोन के लिए जाता है तो उसे लोन नहीं दिया जाता है लेकिन जब कोई प्रधानमंत्री मोदी का करीबी हो जैसे की अडानी ऐसे लोगों को लाख या करोड़ की बात छोडीए हजारों करोड़ रुपए बड़ी आसानी से मिल जाता है .

इस बात को समारोह में शामिल लोगों से भी फिड बैक लिया जिसका समर्थन लोगों ने किया उन्होंने मतदाताओं से भाजपा की झुट्ठे सरकार को बायकोट करने तथा कांग्रेस पर भरोसा जताने की बात कही औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर इसे विकसित श्रेणी में खड़ा करने की बात कही साथ ही महिलाओं अल्पसंख्यकों पिछड़े अतिपिछड़े समेत समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाने पर बल देते जोर दिया कहा केंद्र सरकार हकमारी कर रही है.

इंदिरा आवास मनरेगा तथा ग्रामीण सड़कों की राशि में भारी कटौती कर रही है पेयजल सिचाई एवं सड़क सुविधाओं के व्यापक विस्तार तथा सड़क विहीन गांव को सड़क सम्पर्क की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिलाया उत्तर कोयल नहर के साथ बटाने कंचन कररबार से कैनाल का जीर्णोद्धार एवं अपराधियों के विरुद्ध कानून के राज का शक्ति से पालन होने की भी बात कही औरंगाबाद को नया जिला बनाने पर बल दिया.

आम जनता के हित में कार्य करने राज्य गांव में बिजली सड़क पानी तथा गलियों के पक्कीकरण कर दशा एवं दिशा सुधारने की बात कही कार्यक्रम समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा मृत्युंजय सिंह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राकेश उर्फ पप्पू सिंह, चुलबुल सिंह ,विजय प्रताप सिंह, बटेश्वर तिवारी ,विनोद पांडेय ,नागदेव सिंह ,सत्येंद्र सिंह जिला पार्षद हरी राम मोहम्मद इश्तेयाक खां अफाक अहमद खां एहसान खा अबुल कैश खां सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

औरंगाबाद नवीनगर विधानसभा से सौरभ कुमार की रिपोर्ट

Share this Article
Leave a comment