पटना सिटी से अरुण कुमार:- राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है मानो पुलिस प्रशासन का डर ही खत्म हो गया है । ताजा मामला राजधानी से सटे पटना सिटी का है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में ही एक युवक को गोली मार दिया और फरार हो गए, फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह पूरी घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित टमटम के पास की है जहां दिन के उजाले में ही अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर चलते बने ।
वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आगजनी कर बवाल काटा।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पटना सिटी एएसपी समेत अन्य थानाध्यक्ष मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है, और आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।
पुलिस ने युवक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सानू के रूप किया है।