बाढ़/पटना : -मोकामा टाल क्षेत्र के चराडीह में आयोजित त्रि दिवसीय बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव का शुभारंभ हो गया।पूर्व सांसद ब्रहमदेव पासवान ने नारियल फोड़ कर इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
इसके पूर्व कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी,आकर्षक तलवारबाजी और ढोल के साथ निकली शोभा यात्रा बाबा चौहरमल मंदिर पहुंची ,जहां मेला का शुभारंभ किया गया।
इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया,मौके पर पूर्व सांसद ने बाबा की महिमा की चर्चा की।
बाबा चौहरमल मेला का आयोजन में प्रतिवर्ष अंतर जिला एवं राज्य के हजारों श्रद्धालु अपने इष्ट देव की पूजा में शामिल होने आते हैं और गुरुवार के दिन यानी कल बड़ी संख्या में राजनेताओं का भी जमघट लगेगा इस मेले में बड़े-बड़े नेता और मंत्री भी शिरकत करेंगे।